Get Your Fee Counselling Today +91-9570091981

Diploma Entrance Competitive Examination (Lateral Entry) 2024

झारखण्ड सरकार झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद
डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पाश्विक प्रवेश) 2024 के आयोजन से संबंधित सांकेतिक सूचना

{Indicative Information Regarding Diploma Entrance Competitive Examination (Lateral Entry) -2024}
तकनीकी शिक्षा निदेशालय, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार, राँची के पत्रांक-त०शि०प्र०/छात्र नामा0-01/2023-159 दिनांक-15.02.2024 के माध्यम से प्राप्त अधियाचना के आलोक में झारखण्ड राज्य स्थित राजकीय, गैर-राजकीय एवं पी०पी०पी० मोड पर संचालित पोलिटेकनिक संस्थानों, झारखण्ड गवर्नमेंट मिनि टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, राँची एवं गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, दुमका के डिप्लोमा अभियंत्रण पाठ्यकम अंतर्गत विभिन्न शाखाओं के शैक्षणिक वर्ष-2023-24 में तृतीय सेमेस्टर/द्वितीय वर्ष में नामांकन हेतु वैसे उपयुक्त आवेदकों से, जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखण्ड राज्य के स्थायी/ स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं और कंडिका-2 में अंकित शैक्षणिक योग्यता धारित करते हैं, उनसे विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक पर्षद के वेबसाईट http:jceceb.jharkhand.gov.in के Homepage पर सर्वप्रथम "Click Here for All Online Application Submission- JCECEB 2024 को Click करें तथा उसके बाद "Online Application Form Submission for Admission in Diploma (L.E.). - 2024" link को Click कर दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन भरते समय Qualifying Examination (यदि उत्तीर्ण हों तो) का अंक पत्र तथा स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साईज का अपना रंगीन फोटोग्राफ, जिसमें चेहरे के साथ-साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो तथा जो संपादित (Edited) नहीं हो, हस्ताक्षर एवं बाँयें हाथ के अंगुठे के निशान के साथ submit करें। ऑनलाईन आवेदन करने पर उसका प्रिंट आउट पर्षद कार्यालय को नहीं भेजना है।


2 शैक्षणिक योग्यता :-
Passed 10+2examination* with Physics/Mathematics/Chemistry/Computer Science/Electronics /Information Technology/Biology/InformaticsPractices/Biotechnology/Technical Vocational subject/Agriculture/EngineeringGraphics/Business Studies/Entrepreneurship as per table 8.4

अथवा
10th + 2 year III * shall be eligible for admission to second Year Diploma Course(s) in Any branch of Engineering and Technology.
नोट:- (क) * से अभिप्राय है कि वैसे आवेदक जो अर्हक परीक्षा में सम्मिलित हुए हों, तो वे भी ऑनलाईन आवेदन पत्र समर्पित कर सकते हैं, परन्तु उन्हें साक्षात्कार की तिथि के पूर्व तक उत्तीर्णता प्राप्त कर लेना अनिवार्य होगा अन्यथा वे नामांकन के योग्य नहीं समझे जायेंगे।
(ख) दो वर्ष से कम अवधि वाले III में उत्तीर्ण होने वाले आवेदक उक्त परीक्षा के तहत नामांकन के योग्य नहीं समझे जायेंगे।
(ग) उपरोक्त योग्यता AICTE के Approval Process Handbook 2024-27 आधारित है।


3. अर्हता, शर्तें, आरक्षण, ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने का तरीका एवं आवेदन-सह-परीक्षा शुल्क जमा करने का तरीका, परीक्षा का स्तर, मेधा सूची का निर्माण एवं अन्य से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी हेतु सूचना-विवरणिका (Information-Bulletin) का अध्ययन अवश्य करें जो पर्षद के वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in के Homepge पर "Download" कॉलम में भारित (Uploaded) है।

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
.विवरणी तिथि
ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि :- 22.02.2024

.ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि   :- 22.03.2024

ऑनलाईन प्रवेश-पत्र (Online Admit Card) अद्यःभारित (Download) करने की तिथि
प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के 4 दिन पूर्व से

परीक्षा की तिथि एवं समय
14.04.2024 (रविवार), अपराह्न 02.30 बजे से अपराह्न 04.30 बजे तक
.जिला मुख्यालय जहाँ प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी राँची
5. परीक्षा शुल्क :-
सामान्य (General) / आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग (EWS)/ पिछड़ी जाति I (BC-1)/ पिछड़ी जाति II (BC-II)
650/-* 

अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)/ सभी कोटि की महिला 325/*
सभी कोटि के दिव्यांगजनों को परीक्षा/आवेदन शुल्क देय नहीं होगा से अभिप्राय है कि परीक्षा शुल…

 

Get College Notifications, Exam Notifications and News Updates